छत्तीसगढ़ सहित 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का एलान, 27 फरवरी को होगा मतदान


भिलाई। राज्यसभा की 56 सीटों के लिए मतदान की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने इसके लिए 27 फरवरी का दिन तय किया है। 15 राज्यों की 56 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव होना है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। आयोग ने बताया कि 50 सदस्य दो अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे, जबकि छह सदस्य तीन अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे। आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और राजस्थान में राज्यसभा के चुनाव होंगे।  

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आंध्र प्रदेश की तीन राज्यसभा सीट, बिहार में छह सीट, छत्तीसगढ़ में एक सीट पर, गुजरात में चार सीट, हरियाणा में एक सीट, हिमाचल प्रदेश में एक सीट, कर्नाटक में चार सीट, मध्य प्रदेश में पांच सीट, महाराष्ट्र में छह सीट, तेलंगाना में तीन सीट, उत्तर प्रदेश में 10 सीट, उत्तराखंड में एक सीट पर, पश्चिम बंगाल में पांच सीट, ओडिशा में तीन सीट और राजस्थान में तीन सीटों पर चुनाव होने हैं।