रायगढ़ में हाथी का आतंक : सो रही महिला को कुचलकर मार डाला, मकान के साथ फसल भी तहस नहस


रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के आतंक से लोग भयभीत हैं। मंगलवार की रात को यहां जंगली हाथी ने घर में सो रही महिला को कुचलकर मर डाला। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कसडोल के आश्रित गांव कांटाझरिया में मंगलवार की रात 10 बजे एक जंगली हाथी पहुंच गया। रात में अचानक गांव में हाथी के आने से लोगों में अफर तफरी का माहौल बन गया। इस बीच जंगली हाथी ने एक किसान की फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ एक मकान को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घर में अकेली सो रही महिला चमरीन मांझी (60) कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

मंगलवार की रात जंगली हाथी के हमले से महिला की मौत होने की जानकारी मिलते ही रायगढ़ वन परिक्षेत्र के रेंजर लीला पटेल बुधवार की सुबह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के परिजनों को तत्कालीक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए परिजनों को दिए। वहीं हाथी के कारण हुए नुकसान का आंकलन करने के बाद मुआवजा राशि देने का भी आश्वासन दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद तमनार पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद वन विभाग के द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मुनादी शुरू कर दी गई। वन विभाग द्वारा गांव के लोगों को जंगली हाथी से दूरी बनाये रखने अपील की जा रही है।