Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। शहर में अवैध रूप से संचालित चिकन मटन दुकान, चौक चौराहों पर ठेला व पसरा लगा यातायात मार्ग में अवरोध बनने वालों के विरूद्ध सोमवार को भिलाई निगम ने अभियान चलाया। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के निर्देश पर भिलाई निगम ने बेदखली की कार्रवाई शुरू की। निगम की टीम सोमवार सुबह से ही एक्टिव हो गई और कई जगहों पर कार्रवाई की। पावर हाऊस सब्जी मंडी के पास में अवैध रूप से संचालित चिकन मटन दुकान, चौक चौराहों पर ठेला व पसरा लगाने वाले तथा जीई रोड किनारे घेराबंदी कर आवागमत बाधित करने वालों पर कार्रवाई की गई।
शीतला काम्पलेक्स पावर हाउस क्षेत्र के कसाई मोहल्ले में नाली के ऊपर टीन शेड डाल कर किये गये अवैध निर्माण को राजस्व अधिकारी व जोन आयुक्त की उपस्थिति में जेसीबी से ध्वस्त किया गया। जीई रोड में लम्बे समय से लगे प्रचार-प्रसार के गेट को हटाया गया। नगर पालिक निगम भिलाई की बेदखली टीम ने आज साक्षरता चौक से सर्विस रोड पर विक्रय के लिए खड़े किए गए गाड़ियों को हटवाया गया। एक आटो एजेंसी द्वारा इलेक्ट्रिकल व्हीकल प्रदर्शन के लिए अस्थायी छतरी डाल सड़क बाधा की जा रही थी, उसे जब्त रास्ता खोला गया।
पावर हाउस सब्जी मार्केट में पुराना रोजगार कार्यालय के सामने लगे अस्थायी शेड को स्वयं से हटाने व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी। निगम टीम को कसाई मोहल्ला पावर हाउस में नाली पर ईट व टीन से शेड बनाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिससे नाली के सफाई में भी बाधा आ रही थी। इस कब्जे को पुलिस बल की उपस्थिति में शेड तथा सीमेंट टंकी को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
जगह जगह हुई कार्रवाई
विधायक रिकेश सेन के निर्देश बाद भिलाई निगम द्वारा चलाए जा रहे बेदखली अभियान के तहत अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन, मछली दुकानों पर ताबड़तोड़ की गई। निगम की टीम ने खुर्सीपार स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर, कालीबाड़ी नाला, ओम शांति ओम चौक, भगवा चौक, जुनवानी चौक, जुनवानी नाला, जुनवानी पेट्रोल पंप सहित विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन, मछली दुकान पर कार्रवाई करते हुए बेदखल किया। साथ ही चौक चौराहों के किनारे ठेला, फल सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों को भी सख्त हिदायत दी गई।