फेडरेशन कप नेशनल सायकल पोलो चैम्पियनशिप छत्तीसगढ़ की महिला टीम विजेता, इंडियन एयरफोर्स ने जीती मेन्स चैंपियनशिप


17वीं पुरूष और 13वीं महिला फेडरेंशन कप नेशनल सायकल पोलो चैम्पियनशिप 2023-2024 भिलाई में संपन्न

भिलाई। 17वीं पुरूष एवं 13वीं महिला फेडरेंशन कप राष्ट्रीय सायकल पोलो चैम्पियनशिप भिलाई के साइकिल पोलो ग्राउंड में हुई। 3 से जनवरी से शुरू हुए फेडरेशन कप में पुरुष व महिलाओं की चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 5 जनवरी को खेला गया। 13वीं महिला फेडरेंशन कप नेशनल सायकल पोलो चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की महिला टीम विजेता बनी। वहीं 17वीं पुरूष फेडरेंशन कप नेशनल सायकल पोलो चैम्पियनशिप में एयरफोर्स की टीम ने खिताब पर कब्जा किया।

महिला वर्ग फाइनल में छत्तीसगढ़ ने केरल को 16-4 से हरायाl वही पुरुष वर्ग में इंडियन एयरफोर्स ने टेरिटोरियल आर्मी को 15- 6 से हरायाl आज हुये कुल 3 मैच में आज का पहला मुक़ाबला तीसरे  स्थान के लिये खेला गया जिसमें  छत्तीसगढ़ ने इंडियन आर्मी को 11-8 से हराया l बीएसपी सायकल पोलो क्लब भिलाई और छत्तीसगढ़ सायकल पोलो एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में इंडियन आर्मी, टेरिटोरियल आर्मी, इंडियन एयरफोर्स सहित छत्तीसगढ़, केरला, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के 160 प्रतिभागी खिलाड़ी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये।

मुख्य अतिथि विधानसभ अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपने संक्षिप्त उद्बोधन में प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रतिभागी खिलाड़ी अपने प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि सायकल पोलो खेल में खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है। बीएसपी और सेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए हर संभव प्रयासरत् है। उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद ज्ञापित किया।

 रमन सिंह ने अपने भाषण में सबसे पहले सायकिल पोलो के 2005-06 में हुये भारत और पाकिस्तान  के मैच के बारे में बताया उस रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत आज तक याद है औऱ आज छत्तीसगढ़ की महिला टीम के खेल को देखते हुये ऐसा लगा कि ये बालिकाएं भारतीय टीम प्रतिनिधित्व कर सकती है l वही पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ को प्राप्त तीसरे स्थान  प्राप्त होने पर और अधिक मेहनत करने की बात कही l  पुरूष वर्ग के फाइनल मैच के उपविजेता टेरिटोरियल आर्मी एवं विजेता टीम इंडियन एयर फोर्स को बधाई दीl  छत्तीसगढ़ के सभी खेल के खिलाड़ियों को  संबोधित करते हुए रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा की सरकार पहले की तरह सभी खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिये सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करेगी  और सायकिल पोलो के इस अविस्मरणीय आयोजन के लिये  एसोसिएशन के सभी सदस्य और भिलाई स्टील प्लांट को साधुवाद दिया l

एसोसिएशन के  मीडिया प्रभारी निशु पाण्डेय ने बताया कि  अपने भाषण में भिलाई स्टील प्लांट निदेशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता ने 8 राज्यों से आये सभी 160 खिलाड़ियों का स्वागत करते हुऐ कहा कि भिलाई स्टील प्लांट ” स्टील निर्माण ” के साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रही है l हमे गर्व है कि भिलाई का खिलाडी  अपने अच्छे प्रदर्शन से देश और दुनिया मे अपना सकारात्मक नाम कर रहा हैं l

छत्तीसगढ़ के भिलाई में हो रहे इस राष्ट्रीय आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र सायकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष व ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह के साथ छत्तीसगढ़ सायकल पोलो एसोसिएशन के सभी पदाधिकारि अध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव, सचिव  पी एम कान्हे, उपाध्यक्ष करमजीत सिंह बेदी , ईवी सुनील, प्रमोद सिंह अतुल चंद साहू ,एसके टिंगुरिया, एस.वी. नंदनवार ,सोमनाथ श्रीवास , योगेश कुमार गुप्ता, सहसचिव  वीआर चन्नावार, देव प्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष तोषेन्द्र कुमार वर्मा मीडिया प्रभारी निशु कुमार पाण्डेय, राजेश शर्मा ,कार्यकारी सदस्य   राकेश शर्मा ,मदन सेन व दीपक कौशल के साथ इस आयोजन में उपस्थित अतिथि शारदा गुप्ता,अजय जैन,छोटू चावला, दिनेश लोहिया अन्य अतिथि गण उपस्थित थे l