बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 की मौत, सेना ने कहा…

चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा जिले में आर्मी कैंप में फायरिंग का मामला सामने आया है। सुबह करीब 4.30 बजे फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत होने की सूचना आ रही है। क्विक रिएक्शन टीम मौके पर मौजूद है। पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा जिले में आर्मी कैंप में फायरिंग का मामला सामने आया है। सुबह करीब 4.30 बजे फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत होने की सूचना आ रही है। क्विक रिएक्शन टीम मौके पर मौजूद है। पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। फायरिंग का वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस वारदात को किसने अंजाम दिया इसका भी अभी तक पता नहीं चला है। आर्मी के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।

सेना के अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार सुबह चार बजकर 35 मिनट पर फायरिंग हुई है। इलाके में क्विक रिएक्शन टीम सक्रिय हो गई हैं। फिलहाल पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

आर्मी कैंट बठिंडा जीओ मेस में फायरिंग
सूत्रों के अनुसार आर्मी कैंट बठिंडा जीओ मेस में फायरिंग हुई है। आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। करीब 2 दिन पूर्व एक इंसास रायफल सहित 28 कारतूस भी गायब हो गए थे। इस घटना के पीछे सेना के कुछ जवानों का हाथ हो सकता है। सेना स्थानीय पुलिस को कैंट इलाके में नहीं घुसने दे रही है। बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग में कोई आतंकी ऐंगल होने से इनकार किया है।

आतंकी घटना नहीं- सेना

सेना ने पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी को बताया है कि यह आतंकी घटना नहीं है. फायरिंग 80 मीडियम रेजीमेंट आर्टिलरी ऑफिसर्स मेस में हुई. कुछ दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से एक असाल्ट राइफल गायब हो गई थी. लगता है उसी से ये फायरिंग की गई हैं. राइफल और चलाने वाले की तलाश जारी है.