Swiggy और Zomato से भी सस्ता मिल रहा खाना, इस तरीके से करना होगा ऑर्डर

नई दिल्ली: देश ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) बिजनेस काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. Swiggy और Zomato जैसे कई ऑनलाइन फूड सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां आपको घर बैठे पसंदीदा खाना आर्डर करने की सुविधा दे रही है. आप इन कंपनियों के ऐप के जरिये कुछ ही मिनटों में अपना मनपसंद खाना मंगाकर उसका लुत्फ़ उठा सकते हैं. 

नई दिल्ली: देश ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) बिजनेस काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. Swiggy और Zomato जैसे कई ऑनलाइन फूड सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां आपको घर बैठे पसंदीदा खाना आर्डर करने की सुविधा दे रही है. आप इन कंपनियों के ऐप के जरिये कुछ ही मिनटों में अपना मनपसंद खाना मंगाकर उसका लुत्फ़ उठा सकते हैं. इन दिनों ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी (ONDC) जोमैटो और स्विगी जैसे दिग्गज ऑनलाइन फूड सर्विस प्रोवाइडर को टक्कर दे रहा है. 

हाल ही में ओएनडीसी प्लेटफॉर्म (ONDC Food Delivery) ने एक दिन में 10,000 से अधिक के ऑर्डर को पार कर लिया है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि यहां जोमैटो और स्विगी से काफी कम रेट पर खाना उपलब्ध है. दरअसल,  Swiggy और Zomato ऑनलाइन फूड डिलिवरी के लिए रेस्टोरेंट से भारी-भरकम चार्ज लेती है. इसलिए यहां से खाना मंगाना थोड़ा महंगा पड़ता है. ONDC एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो आपको सीधे रेस्टोरेंट से खाना पहुंचाता है. इसमें जोमैटो या स्विग्गी जैसे थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ती है. जिसकी वजह से ONDC के जरिये आपको खाना मंगाना बेहद सस्ता पड़ता है. 

इन दिनों सोशल मीडिया पर ONDC को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने Swiggy , Zomato, और ONDC के फूड प्राइस को कंपेयर कर स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिससे साफ पता चल रहा है कि ONDC पर Swiggy और Zomato की तुलना में काफी सस्ता खाना मिल रहा है.

अनिकेत प्रकाश नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते  हुए लिखा, सेम ऑर्डर, सेम प्लेस एंड सेम टाइम… और अंतर साफ-साफ दिख रहा है.

जबकि एक दूसरे यूजर ने ONDC और Zomato के फूड प्राइस को कंपेयर करते हुए लिखा- बहुत ही मजेदार बात, एक ही पिज्जा स्टोर … लेकिन एक 20% तक सस्ता है. 

आप ONDC के जरिये सस्ते रेट पर ग्रॉसरी से लेकर फूड तक मंगा सकते हैं. इसके लिए आपको UPI प्लेटफॉर्म पेटीएम का इस्तेमाल करना होगा. Paytm पर आपको सर्च ऑप्शन में जाकर ONDC टाईप करना होगा. जिसके बाद आपको स्क्रीन पर 3 तरह के ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें ONDC Store, ONDC Food और Grocery शामिल है. यहां से  आप जो मन चाहे वह आर्डर कर सकते हैं. अगर आपको खाना मंगाना है तो आप ओएनडीसी फूड पर जाएं और अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से ऑडर करें. हालांकि, यहां कुछ बड़े रेस्टोरेंट और स्टोर्स ही उपलब्ध हैं.