Forest department : वन विभाग की टीम ने दबिश देकर पकड़ा 33 नग साल चिरान लकड़ी


Forest department एमसीबी ! जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ वन मंडल के कुवारपुर वन परिक्षेत्र में अवैध चिरान लकड़ी की तस्करी करते हुए आरोपियों को वन विभाग अमला ने पकड़ा जिनके पास से 33 नग साल के चिराग लकड़ी को आरोपियों के पास से पकड़ा

Forest department आप को बता दे कि वन परिक्षेत्र अधिकारी कुंवारपुर एस.पी.ध्रुव को सूचना मिली कि ग्राम जमथान निवासी श्याम सुन्दर के घर से एक छोटा हांथी वाहन क्रमांक एम.पी.18 एल 1399 मे करीब 03 दर्जन सरई (साल) का चिरान लकड़ी को लादकर कहीं बाहर परिवहन कर ले जाने वाले हैं। कुछ समय पश्चात पुनः सूचना मिली कि दरवाजा चौखट के लिए साल चिरान से लदा हुआ छोटा हांथी वाहन ग्राम जमथान से जनकपुर के लिए निकल गया है।

वाहन की पहचान के लिए बताया कि वाहन मे सामने ऊपर की तरफ चन्दन पोल्ट्री फार्म जमथान लिखा हुआ है। सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी कुंवारपुर शिव प्रसाद ध्रुव ने वनमंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ लोकनाथ पटेल को जानकारी देकर उनके मार्गदर्शन व निर्देशन मे अपने परिक्षेत्र के कर्मियों की एक टीम बनाकर जनकपुर के रास्ते मे तैनात हो गए। लगभग 9.30 बजे पथले नदी के पास उक्त वाहन आते हुए दिखी, टीम ने वाहन को रोककर जांच किए तो वाहन मे दरवाजा के चौखट साइज का साल चिरान लकड़ी लदा हुआ मिल गया।

Forest department वन कर्मियों की टीम ने चालक, चिरान सहित वाहन को अपने कब्जे मे लेकर जनकपुर कार्यालय मे ले आए। और साल चिरान लकड़ी का नाप जोख एवं गिनती किए तो 33 नग पाया गया जो कि दरवाजा के चौखट साइज के हैं।

वहीं टीम के द्वारा की गयी पूंछतांछ मे वाहन चालक व वाहन मालिक कमलकांत अहिरवार आत्मज रामचरन अहिरवार ने बताया कि ग्राम जमथान निवासी श्याम सुन्दर अपने घर से 33 नग साल चिरान को 700 रुपए भाड़ा में जनकपुर निवासी विक्की जगवानी के घर तक पहुंचाने के लिए कहा था। मैं अपने वाहन मे ग्राम जमथान से जनकपुर भाड़ा मे लेकर आ रहा था। इसके पहले भी श्याम सुन्दर मेरी वाहन मे चहली का लकड़ी विक्की जगवानी के घर मे भिजवाया है। वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी ने वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है।