former assembly speaker : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा 85 सीटों पर जीत का दावा


former assembly speaker राजनांदगांव ! पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने 85 सीटों का दावा किया, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय, पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष वही महारष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पहुंचे हुवे थे, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 85 सीटों में जीत का दावा किया। चर्चा के दौरान महारष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ की किसान नीति की सराहना।

former assembly speaker वही केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को घेरा… आगे चर्चा करते हुवे पटोले ने कहा की छत्तीसगढ़ में. धान का रेट , गोबर की खरीदी और ऋण माफ़ी से छत्तीसगढ़ के किसान को बड़ी राहत पंहुचा रही है,


छत्तीसगढ़ में किसान के लिए बनाई गई नीति देश में एक मॉडल के रूप में सामने आई है
देश की सभी सरकारों को इस नीति का अनुसरण करना चाहिए…


former assembly speaker आगे उन्होंने कहा का भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा भाजपा ने किसानो की आय दुगनी करने की बात कही थी, जबकी डीजल और खाद – बीज का रेट दुगाना हो गया है, महंगाई आसमान छू रही है।


हर साल दो करोड़ रोजगार देने की वादा कही था जो आज तक पूरा नहीं हुआ ।


राहुल गाँधी देश के अगले प्राधनमंत्री बनेगे उन्होंने दावा की, साथ ही साथ अपने मुख्यमंत्री बनने के सवाल को महाराष्ट्र के कॉग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले टाल गए?