ओलिंपिक से पहले फ्रांस के रेलवे नेटवर्क पर हमला, 8 लाख लोग स्टेशनों पर फंसे


पेरिस। फ्रांस में ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से करीब 10 घंटे पहले शुक्रवार को पेरिस में ट्रेन नेटवर्क पर हमला हुआ है। पेरिस के समयानुसार, सुबह 5:15 मिनट पर कई रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ और आगजनी की खबर सामने आई है।

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के आधे घंटे के अंदर पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं। हमले की वजह से करीब 8 लाख यात्री स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। फ्रांस के सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। उन्हें स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है। SNCF ने अपने सैकड़ों कर्मियों को ट्रेन व्यवस्था दुरुस्त करने के काम पर लगा दिया है।

वहीं हमले को देखते हुए ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। फ्रांस की रेलवे लाइन्स को इस्तेमाल न करने को कहा गया है। रेलवे लाइनों पर हमला किसने और क्यों किया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

यूरोस्टार ने अपनी सभी ट्रेनें डायवर्ट या रद्द कीं
यूरोस्टार रेलवे कंपनी ने बताया कि उन्होंने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। हमले का सबसे ज्यादा असर लंदन से पेरिस जाने वाली रेलवे लाइनों पर हुआ है। हमले को देखते हुए कंपनी ने अपनी सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। फ्रांस की ट्रांसपोर्ट मंत्री पैट्रीस वर्गराइटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वे लगातार SNCF से संपर्क में हैं।

3 हाई स्पीड ट्रेन लाइंस पर अटैक
फ्रांस की नेशनल रेलवे कंपनी ने बताया कि देश में कुल 4 प्रमुख हाई-स्पीड ट्रेन लाइनें हैं, जो पूरे देश को पेरिस से जोड़ती हैं। इनमें से 3 पर हमला हुआ है, जबकि 1 रेलवे लाइन पर अटैक को नाकाम कर दिया गया। जिन लाइनों पर हमला हुआ उनमें अटलांटिक, नॉर्दर्न और ईस्टर्न लाइन शामिल हैं। अटैक की शुरुआत फ्रांस के आरस शहर में हुई, जो पेरिस से करीब 160 किमी दूर है। इसके बाद कोर्टलेन शहर में मौजूद टूर्स एंड ले मंस लाइन पर दूसरा अटैक हुआ। यह शहर पेरिस से करीब 144 किमी दूर है।

SNCF के चीफ ने कहा कि रात में हमारा रेल नेटवर्क और यातायात ठप्प करने को कोशिश की गई। पेरिस के पश्चिम, उत्तर और पूर्व में में चलने वाली टीजीवी लाइनों पर तीन जगह आगजनी हुई है। ल्योन और मेडीटेरियन सागर के दक्षिण की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर आगजनी की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।

फ्रांस में आज से ओलिंपिक की शुरुआत
फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज से ओलिंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है। पेरिस ओलिंपिक का आयोजन 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक किया जाएगा। आज होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में लगभग 3 लाख दर्शक और 10 हजार 500 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। उद्घाटन समारोह सेन नदी पर एक ओपन-एयर सेरेमनी में होगा। इसकी सुरक्षा के लिए 45 हजार सैनिक तैनात रहेंगे। वहीं पूरे टूर्नामेंट की सुरक्षा के लिए पेरिस में 35 हजार सैनिकों की तैनाती की गई है।