Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
महासमुंद। जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मालीडीह के उपसरपंच और उसकी पत्नी के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. जिसमें दोनों ने मिलकर फर्जी तरीके से वनभूमि का पट्टा तैयार किया और उस जमीन के एवज में समर्थन मूल्य पर धान बेचा है. दोनों के खिलाफ कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा की शिकायत पर 420, 467, 471, 468, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, उप सरपंच 2015 से 2020 तक मालीडीह ग्राम पंचायत का सरपंच भी रह चुका है. फर्जीवाड़ा मामले में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा के अधिकारी ने तुमगांव थाने में लिखित शिकायत किया था. जिसके अनुसार ग्राम मालीडीह निवासी दिलीप असगर और उनकी पत्नी कामता बाई के जरिये ग्राम मालीडीह वन क्षेत्र के खसरा नंबर 829/1 रकबा 1.95 हेक्टेयर और खसरा नंबर 829/2 रकबा 1.95 हेक्टेयर का कुटरचना कर फर्जी तरीके से वन अधिकार पट्टा तैयार कर धान खरीदी केंद्र तुमगांव में पंजीयन कराया और धान बेचा.