Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Garba in Navratri : कसडोल ! बीते दिवस कसडोल नगर के समस्त दुर्गा उत्सव समितियों के तत्वावधान में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर के सभी दुर्गा समिति के अध्यक्ष और सदस्य शामिल होकर आगामी नवरात्रि ( 15 अक्टूबर ) में कसडोल नगर में होने वाले गरबा कार्यक्रम का विरोध किया है ! साथ ही प्रस्ताव पारित कर नगर में आयोजित होने वाले गरबा कार्यक्रम को पूर्ण रूपेण बंद करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है ! पिछले कई वर्षों से कसडोल नगर का माहौल खराब हुआ है ! नवयुवक , नवयुवती के मध्य एक नए कल्चर का प्रभाव पड़ा है जिससे समाज और बच्चों के संस्कार खराब हो रहे हैं ! जिसका परिणाम यह है कि गरबा कार्यक्रम के लिए स्वजनों को परेशान और भविष्य में शर्मिंदा होना पड़ता है!
दुर्गा पंडालों में देवी उपासना के नाम पर अश्लील गीतों को बजाया जाता है , इसके साथ ही दुर्गा पंडाल में लोगों का आना-जाना नहीं हो पाता है ना ही दुर्गा पंडालों में नवरात्रि के समय रौनक होती है ! नवरात्रि में देवी उपासना को भी लोग गरबा के चक्कर में नजर अंदाज करने लगते हैं ! गरबा कार्यक्रम के पश्चात युवक- युवतियों के गलत कार्यों में शामिल होने तथा घरों में भी माहौल खराब करने की शिकायत लगातार पालकों द्वारा कही जाती रही है जो कि चिंता का विषय है ! गरबा के प्रैक्टिस के बहाने 15 दिनों तक बुलाना , फिर 5 दिन फूहड़ और अश्लील गानों पर गरबा किया जाता है ! इससे कसडोल नगर की शांति भंग होती है ! इसी के साथ भारत की गौरवशाली संस्कृति और सभ्यता का भी हास् होते चला आ रहा है !
संस्कृति सभ्यता के लिए हुए सभी वर्ग एकजुट , साथ ही गरबा समिति द्वारा पास , एंट्री फीस , कपड़ों सहित अनेकों प्रकार से रुपए भी युवक -युवतियों से वसूले जाते हैं ! इसी कारण पहली बार नगर के सभी दुर्गा समितियां एकजुट हो कर कसडोल नगर की शांति और सुरक्षा सहित संस्कृति व सभ्यता के लिए एकजुट हुए हैं ! प्रस्ताव पारित कर गरबा कसडोल नगर में प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है जिसमें कसडोल नगर के समस्त जनप्रतिनिधिओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों , स्कूल प्रशासन सहित विभिन्न संगठनों ने भी सहमति के प्रस्ताव का खुलकर समर्थन किया है ! समिति ने नगर के सभी नागरिकों सहित तमाम पालकों से भी समिति के इस प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया है !