3 हज़ार रुपये से भी कम दाम में लें AC, बिजली बिल कुछ भी नहीं…

मार्केट डेस्क। गर्मी में एसी और कूलर घरों में लगभग अनिवार्यता ही बन जाते हैं. कमरे को ठंडा करने के मामले में एसी ज्यादा कारगर होता है लेकिन इसकी कीमत और बिल दोनों ही अधिक होते हैं. हालांकि, बाजार में अब ऐसे पोर्टेबल एसी मिल रहे हैं जिनकी कीमत 5000 रुपये से भी कम है और इनसे बिजली का बिल बहुत ज्यादा नहीं आएगा.

मार्केट डेस्क। गर्मी में एसी और कूलर घरों में लगभग अनिवार्यता ही बन जाते हैं. कमरे को ठंडा करने के मामले में एसी ज्यादा कारगर होता है लेकिन इसकी कीमत और बिल दोनों ही अधिक होते हैं. हालांकि, बाजार में अब ऐसे पोर्टेबल एसी मिल रहे हैं जिनकी कीमत 5000 रुपये से भी कम है और इनसे बिजली का बिल बहुत ज्यादा नहीं आएगा.

One94Store पोर्टेबल Air Conditioner: अमेज़न पर इस एसी की कीमत 2,199 रुपये है. खास बात ये है कि ग्राहक इसे सिर्फ 107 रुपये प्रति EMI पर भी घर ला सकते हैं. रिव्यू देखा जाए तो लोगों को कहना है कि ये शानदार एसी फैन है, जो गर्मी में कहीं भी ले जाया जा सकता है. इसमें 500ml का वॉटर टैंक मिलता है.

साथ ही अच्छी बात ये है कि ये USB पर्सनल कूलर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. ये मिनी ह्यूमिडिफायर भी बन जाता है. ये 7 कलर की LED के साथ आता है, और इसमें टाइमर भी है.

Cupex Portable Air Conditioner: अमेज़न पर इस एसी की कीमत 2,499 रुपये है. इसमें कार्टरेज मटिरियल है, और फैन मोटर है, जो ज़्यादा कूलिंग प्रदान करती है. ये गर्मी में हवा को ठंडा करता है, सूखी हवा को नमी में बदलता है. इसमें भी पानी भरने के लिए वॉटर टैंक दिया गया है.

Auslese पोर्टेबल टेबल टॉप Air Conditioner: अमेज़न पर इस एसी फैन को 2,280 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये 4 इन 1 पोर्टेबल एयर कंडीशनर है. इसमें एक फैन के साथ-साथ ह्यूमिडिफायर और LED नाइट लाइट भी मिलती है. Auslese पोर्टेबल टेबल टॉप एयर कंडीशनर एक प्रोफेशनल हाई-स्पीड एयर प्रदान करता है. ये कम शोर के साथ आता है, और ये आसपास के तापमान को भी कम करता है.