आधार कार्डधारक में जल्दी कराएं ये अपडेट, नहीं भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान

नई दिल्लीः गवर्नमेंट ने आधार कार्ड को इतना जरूरी कागज बना दिया है कि जिसके बिना सभी काम अधूरे रह जाती है। अगर आप आधार कार्डधारक हैं तो फिर यह खबर ध्यान से पढ़ लें, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि सरकार की ओर से अभ कई जरूरी नियम बनाए गए हैं।

नई दिल्लीः गवर्नमेंट ने आधार कार्ड को इतना जरूरी कागज बना दिया है कि जिसके बिना सभी काम अधूरे रह जाती है। अगर आप आधार कार्डधारक हैं तो फिर यह खबर ध्यान से पढ़ लें, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि सरकार की ओर से अभ कई जरूरी नियम बनाए गए हैं।

आपके पास अगर 10 साल पुराना आधार कार्ड रखा है तो फिर इसे तुरंत अपडेट करा लें, नहीं तो फिर मुसीबतें झेलनी पड़ेंगी। आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई ने अब एक जरूरी लोगों को बड़ी राहत दी है। आप अब 10 साल पुराने आधार कार्ड को फ्री में लिंक कराने का काम कर सकते हैं, जिसके लिए एक भी रुपया चुकाना नहीं होगा। आपने अभ देरी की तो फिर नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सरकार ने किया बड़ा ऐलान

यूआईडीएआई ने अब आधार कार्डधारकों के लिए एक चौंकाने वाला ऐलान कर दिया है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। आप आराम से 14 जून 2023 तक अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने का काम कर सकते हैं, जिसके लिए कहीं धक्के खाने की जरूरत नहीं है। 15 मार्च 2023 से 14 जून तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।