छत्तीसगढ़ में गोवा जैसा हत्याकांड : मां ने कर दी अपने बच्चे की हत्या, फिर की आत्महत्या… पति से थी परेशान


सरगुजा। अभी हाल ही में गोवा में सीईओ महिला द्वारा अपने 4 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया था। पति की बेवफाई से तंग महिला ने अपने बच्चे की जान ले ली। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय महिला ने अपने 8 माह के बच्चे की हत्या कर दी। बच्चे की हत्या के बाद वह फरार हो गई और पांच दिन बाद उसकी लाश गांव के तालाब में मिली। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या के बाद महिला ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। यह भी बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से परेशान थी।  

मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम सकरिया निवासी पवन चौहान का पत्नी फुलकुमारी चौहान (22) से शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता था। 25 जनवरी को पवन अधिक मात्रा में शराब पीकर घर पहुंचा, तो शाम को दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ। जिसे परेशान होकर महिला ने कहा था कि वह बेटे की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर लेगी। विवाद के बाद रात को सभी सो गए थे। इसी बीच रात में फुलकुमारी ने चाकू से अपने आठ माह के पुत्र हितेश की चाकू से मारकर हत्या कर दी। महिला ने अपने बच्चे के गले व पेट में 2 बार वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।

कुन्नी चौकी पुलिस ने बताया कि रात में विवाद होने के बाद पति-पत्नी बच्चे के साथ सो गए थे। सुबह होने पर पवन ने अपनी पत्नी फुलकुमारी से गुडाखू मांगा।  इसके बाद वह गुड़ाखू लाने के नाम पर घर से निकली और फिर नहीं लौटी थी। इसी बीच जब पवन ने बेड पर आकर देखा तो बेटे का खून से लथपथ शव मिला था। इसके बाद से परिजनों के साथ पुलिस ने भी फुलकुमारी की तलाश की थी लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। घटना के बाद काफी खोजबीन करने पर भी महिला का कोई सुराग नही लग रहा था। जिससे हर कोई यही अंदाजा लगा रहा था कि महिला ने कहीं आत्महत्या तो नहीं कर ली है।

पांच दिन बाद तालाब में मिली लाश
इधर घटना के 5 दिन बाद 31 जनवरी की शाम ग्राम कुन्नी के ही बडक़ा मुड़ा तालाब में एक महिला का शव ऊपर में उफनता हुआ दिखा। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद जांच कराई गई तो उसकी पहचान फुलकुमारी के रूप में हुई। पुलिस ने आशंका जताई है कि बेटे की हत्या करने के बाद 26 जनवरी के दिन ही गुडाखू लेने निकली फूलकुमारी ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।