Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Gold Price Update: सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। एकबार फिर सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना 416 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत में 804 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना गिरकर 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65200 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना (Gold Price Update) 416 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56080 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 112 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा के साथ 56496 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं गुरुवार को भी चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी 804 रुपये की गिरावट के साथ 65182 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 216 रुपये की तेजी के साथ 65986 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2802 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 14798 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।