Gymnastics competition रेंजर ओवर, एक दिवसीय तृतीय इंटर डब्लू .बी. जी .जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



Gymnastics competition टीम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर रही टीम चैलेंजर तो द्वितीय स्थान आई

Gymnastics competition भिलाई। वल्र्ड बेस्ट जिम्नास्टिक्स द्वारा एक दिवसीय तृतीय इंटर डब्लू .बी. जी .जिम्नास्टिक प्रतियोगिता बालक- बालिका अंडर 10,14 एवं 19 वर्ष ने बी .एम .जी जिम्नास्टिक्स हॉल,सेक्टर-6, भिलाई मे गत 27 नवंबर को आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिताम में कुल 75 प्रतिभागियो ने छ: विभिन्न दलो के नाम से प्रतिनिधित्व किया एवं सभी खिलाड़ी ने अपना बेहतर एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिया जिसमें टीम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान टीम चैलेंजर, द्वितीय टीम रेंजर -रोवर और तृतीय स्थान टीम वारियर ने हासिल किया। साथ ही आल राउंड बेस्ट जिम्नास्ट के रूप में अंडर -10 बालक-सुशिल मेहता,बालिका-आरुषि, अंडर-14 जी .एल्विन एवं नायशदा और सीनियर ग्रुप में एन .युवराज रेड्डी और वर्षा शर्मा और रिदमीक में प्राची वर्मा रहे।


Gymnastics competition इस प्रतियोगिता के संचालक ऑफिसियल के रुप में टेक्निकल नयन सोनी, थे, वहीं कोच पूनम चन्द्राकर , प्रतियोगिता निर्देशक अमन साव, विवेक वर्मा एवं चंद्रदीप भारती और सुजल जयसवाल कोच थे । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बी .एम.जी के अध्यक्ष एम .एस .रघुकुमार, विशेष अतिथि सुरेश सोनी,, वी पवन कुमार एवं राजेश कुर्रे ने सभी विजेताओं ,प्रतिभागियों और समस्त पालकों को बधाई एवं शुभकामनाये दी और मुख्य अतिथि एम .एस .रघुकुमार ने बच्चो को खेल से जुड़े रहने और खेलो के महत्त्व को बताते हुए प्रेरणादायी भाषण देते हुए आशीर्वाद एवं शुभकामनाये दी प्रतियोगिता में उपस्थित सभी अतिथियों ,पालकों एवं खिलाडिय़ों को कोच विवेक वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का मंच संचालन लक्ष्मण गुरुंग ने किया।