कुम्हारी खारून ग्रीन के पास हदसा : कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत… नाना का इलाज कराने गया था एम्स


भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र में खारून ग्रीन के पास गुरुवार दोपहर बाद सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। अपने नाना का इलाज कराने के बाद बाइक पर लौट रहे युवक को कार चालक ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के समय बाइक पर उसकी बहन सवार थी जिसे चोटें आई हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सुपेला निवासी राहुल प्रसाद (18) गुरुवार की सुबह अपने नाना को एम्स में दिखाने ले गया था। उसके साथ उसकी बहन व अन्य भी साथ में गए। इलाज के बाद दोपहर 3 से 3:30 बजे के बीच वह वापस बाइक पर अपनी बहन को लेकर लौट रहा था। कुम्हारी में खारून ग्रीन के पास तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइक को ठोकर मार दी। कार कोे ठोकर लगने से सभी सड़क पर इधर उधर गिर गए। राहुल प्रसाद सड़क के बीच में गिर गया और पीछे से आ रही एक और वाहन से उसे कुचल दिया। इस हादसे में राहुल प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क सुरक्षा माह में बिना हेलमेट चला रहा था बाइक
बता दें इन दिनों छत्तीसगढ़ में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह माह चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरुक कर यातायात सुरक्षा के लिए बाइक चलाकों को हेलमेट लगाने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी लोग हाइवे पर बिना हेलमेट के चल रहे हैं। खारूण ग्रीन के पास आज हुए हादसे में जिस युवक की जान गई उसने भी हेलमेट नहीं लगाया था। पुलिस द्वारा अपील की जा रही है कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं ताकि हादसों के दौरान जान की जोखिम कम रहे।