Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Heinous massacre : गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ ! मां के साथ अवैध संबंध बनाते देख ससुर को मौत के घाट उतारने के बाद लाश को अरपा नदी में फेंक देने के जघन्य हत्याकांड में कोर्ट का फैसला आया है जिसमें एडीजे कोर्ट पेंड्रारोड ने चार लोगों को सजा सुनायी है।
दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के बनझोरखा गांव का है जहां एक अक्टूबर 2021 की रात को यहां रहने वाली महिला रामप्यारी उर्फ नान्ही भैना पति गणेश भैना को उसके भाई ने बतलाया कि उसकी मां घर में नहीं है तो रामप्यारी बाई टंगिया लेकर घर से निकली और कुछ ही दूरी पर जाकर देखा कि उसकी मां अमीता भैना और उसके ससुर चैनसिंह भैना खूब शराब पिये हुये थे और अवैध संबंध बना रहे थे।
Heinous massacre : तभी रामप्यारी ने टंगिया से चैनसिंह के सिर पर वार कर दिया जिससे कि चैनसिंह की मौत थोड़े देर बाद हो गयी जबकि मॉ वहां से भाग गयी बाद में रामप्यारी और उसकी मां सहित पिता कुंवर सिंह भैना और नानी बिरसिया बाई ने मिलकर सीमेंट की बोरी में पत्थर भरकर लाश को अरपा नदी में फेंक दिया जिसको कि 6 अक्टूबर को जगदीश प्रसाद ने भैंस चराते वक्त देखा था और पुलिस को सूचना दी थी। तब पुलिस ने हत्या का मामला कायम करते हुये खुलासा किया कि रामप्यारी ने ही ससुर की हत्या किया था और मॉं अमीता बाई, पिता कुंवर सिंह और नानी बिरसिया बाई ने मिलकर साक्ष्य छिपाने का काम किया था।
इस मामले में फैसला सुनाते हुये अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती किरण थवाईत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत रामप्यारी बाई को आजीवन कारावास की सजा और 1000 रूपये का अर्थदंड तथा धारा 201, 34 के तहत सभी चारों आरोपियों रामप्यारी बाई, अमीता बाई, कुंवर सिंह और बिरसिया बाई को पांच – पांच साल के सश्रम कारावास की सजा और पांच सौ रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है।