Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर। सिंध पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आए दिन सिंधी हिंदू परिवारों के साथ मारपीट और महिलाओं के यौन शोषण के मामले सामने आ रहे हैं। बहुत से हिंदू सिंधी परिवार हैं जो भारत आना चाहते हैं। उन्हें वीजा दिए जाने की मांग सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया भी कर रहा है। इसी कड़ी में रायपुर सांसद सुनील सोनी से काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मुलाकात की।
काउंसिल के प्रमुख ललित जयसिंघ ने बताया कि सांसद से हमने वीजा मामले पर मांग की है कि इस मामले को केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय तक पहुंचाया जाए, ताकि हिंदू परिवारों की मदद की जा सके। सिंध में पिछले काफी समय से खराब हालात हैं। हिंदू परिवार भारत आना चाहते हैं, उनके वीजा की प्रक्रिया के लिए हमने सांसद सुनील सोनी के माध्यम से भारत सरकार से आग्रह किया है।
गृहमंंत्री से की थी मुलाकात
हाल ही में पलायन कर भारत आ चुके हिंदुओं के मामले में काउंसिल ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। केंद्र सरकार रायपुर और छत्तीसगढ़ में रह रहे माइग्रेटेड हिंदुओं के लिए गंभीर कदम उठा रही है। वीजा संबंधी मामले में कार्रवाई के लिए खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निर्देशित किया है। इसकी मांग सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जयसिंघ ने की थी। लगातार काउंसिल के जरिए समाज के लोग पिछले कुछ समय से केंद्रीय गृह मंत्रालय से दखल देने की मांग कर रहे थे।