Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली : अब बच्चे किताबों में मुगल शासकों से Education जुड़े इतिहास नहीं पढ़ाए जाएंगे। जी हां एनसीआरटी ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए सीबीएसई की कक्षा 12 वीं टेक्स बुक से मुगल शासकों के चेप्टर हटा दिए गए हैं। आपको बता दें इसके पहले यूपी सरकार द्वारा भी रविवार को अपने सिलेबस में से मुगल शासकों से जुड़े कुछ चैप्टर्स को हटा दिय गया था। जी हां स्कूलों में अब मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा।
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग NCERT Mughals History ने अपनी किताबों में बड़ा बदलाव करते हुए ये निर्णय लिया है। जिसके बाद किताबों में से मुगलों से जुड़े अध्याय हटा दिए गए हैं। ये बदलाव 12वीं क्लास में पढ़ाई जाने वाली टेक्स्ट बुक्स में किए गए हैं। यानी सीबीएसई बोर्ड की इन किताबों में मुगलों का इतिहास नहीं दिखेगा।
यूपी सरकार भी कर चुकी है ऐलान
आपको बता दें इसके पहले यूपी सरकार भी अपने सिलेबस में इससे जुड़े कई बदलाव करने का ऐलान किया है। यूपी की सीएम योगी सरकार ने कहा था कि शैक्षिक सत्र 2023.24 में 12वीं में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब में से मुगल इतिहास के बारे में चैप्टर हटा दिए गए हैं।
कक्षा 12 से हटाए गए हैं चेप्टर – NCERT Mughals History
अभी तक जो खबरें सामने आ रही हैं उसके अनुसार कक्षा 12वीं की हिस्ट्री की किताबों में मुगल दरबार से जुड़े चैप्टर होते थे। इनमें शासकों का जिक्र था। पर एनसीईआरटी के इस निर्णय के बाद इन्हें नहीं पढ़ाया जाएगा।