छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 23 मार्च को छुट्टी, बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल 23 मार्च को चेट्रीचंड्र महोत्सव धूमधाम से बनाया जाएगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक दिन छुट्टी घोषित कर दिया है.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल 23 मार्च को चेट्रीचंड्र महोत्सव धूमधाम से बनाया जाएगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक दिन छुट्टी घोषित कर दिया है. इसके चलते राज्य के सभी स्कूलों में एक दिन के सरकारी छुट्टी के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. इसके अलावा राज्य के समस्त नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है.

दरअसल छत्तीसगढ़ में सिंधी समाज का प्रमुख त्योहार चेट्रीचंड्र धूमधाम से मनाया जा रहा है. आखिरी विसर्जन के दिन राज्य सरकार ने सरकारी छुट्टी की घोषणा की है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के प्रतिनिधियों के लिए पहले ही घोषणा कर दी थी. इसके बाद मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि बैंकों में इस दिन छुट्टी लागू नहीं होगी.

  • खुले रहेंगे बैंक और सरकारी दफ्तर 
  • शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को दी छुट्टी