Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तलाक के एक मामले में चौंकाने वाला फैसला सुनाया है। दरअसल एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से तलाक मांगा और मामला हाईकोर्ट में पहुंचा। व्यक्ति ने याचिका में यह कहा कि उसकी पत्नी का रंग सांवला है और इस वजह से वह उसे तलाक देना चाहता है। हाईकोर्ट ने इस मामले में महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए पति की याचिका खरिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि किसी भी पति को पत्नी से सिर्फ इसलिए अलग होने की छूट नहीं दी जा सकती, कि वह सांवले रंग के कारण पत्नी को पसंद नहीं करता।
यह पूरा मामला बलौदा बाजार जिले का है। बलौदा बाजार जिले की फैमिली कोर्ट में पहले यह मामला आया तो कोर्ट ने पति की तलाक की याचिका खारिज कर दी थी। इसके खिलाफ उसने हाईकोर्ट में अपील की थी। इस मामले में सुनवाई करते हुए जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की खंडपीठ ने कहा सांवले रंग के मुकाबले गोरी त्वचा को प्राथमिकता देने की समाज की मानसिकता को बढ़ावा देने के लिए पति को प्रोत्साहन नहीं दिया जा सकता। समाज में रंग के आधार पर महिलाओं के साथ भेदभाव खत्म करने की जरूरत है।
कोर्ट ने इस बात पर चिंता जताई कि सांवली महिलाओं को गोरी महिलाओं के मुकाबले कमतर आंका जाता है। पति की दलील थी कि पत्नी ने बिना कारण उसका घर छोड़ दिया और कई प्रयासों के बावजूद वापस नहीं आई। दूसरी तरफ पत्नी ने कोर्ट को बताया कि पति रंग को लेकर उसका मजाक उड़ाता था और उसके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करता था। उसके अत्याचारों से त्रस्त होकर वह अलग रहने लगी। कोर्ट ने सांवली त्वचा के कारण पत्नी से तलाक की अर्जी पर सुनवाई के दौरान फेयरनेस क्रीम इंडस्ट्री को भी टारगेट किया।