एडवांस टैक्स देने वाले करदाता ध्यान दें. ये खबर आपके लिए है. एडस टैक्स की आखिरी किश्त जमा करने के लिए 15 मार्च 2023 तक का समय है. अगर आपने अभी तक यह काम नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एडवांस टैक्स की चौथी किस्त भरने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 तय की गई है.
बता दें कि जिनकी टैक्स देनदारी एक वित्त वर्ष में 10,000 रुपये से ज्यादा है, वे एडवांस टैक्स चुका सकते हैं. यह टैक्स कुल चार किश्तों में दिया जाता है, जिसकी तारीख आयकर विभाग तय करता है.
जानें कैसे करें ऑनलाइन भुगतान
- अगर आपने अभी तक एडवांस टैक्स जमा नहीं किया है तो कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप इस काम को आसानी से निपटा सकते हैं.
- इसके लिए टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाएं.
- इसके बाद Services के सेक्शन पर क्लिक करें और Pay Online Tax पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको एडवांस टैक्स पेमेंट के लिए सही चालान चुनना चाहिए.
- इसके बाद आपको वित्तीय वर्ष, आकलन वर्ष, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरनी होगी. इसमें ईमेल की जानकारी भी दर्ज करनी होगी.
- फिर सभी विवरणों को क्रॉस चेक करें और फिर आपको नेट बैंकिंग पेज पर भेज दिया जाएगा.
- फिर वह अग्रिम भुगतान करें जो आप तुरंत करना चाहते हैं. इसके बाद आपको टैक्स भुगतान की रसीद मिल जाएगी.
- यह प्रमाणित करेगा कि आपका अग्रिम कर भुगतान कर दिया गया है.