Free में देखना है Netflix पर Web Series तो इस ऑपशन पर जाएं…

टरटेनट डेस्क। Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है। एंटरटेनमेंट के लिए हर कोई यहां पर Web Series और Movie देखता है।

एंटरटेनट डेस्क। Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है। एंटरटेनमेंट के लिए हर कोई यहां पर Web Series और Movie देखता है। अगर आप भी यहां पर कोई वीडियो या मूवी देखना चाहते हैं तो अब आपको Internet की कोई जरूरत नहीं होगी। आप ये जानकर जरूर हैरान हो गए होंगे कि आखिर ऐसा कैसे संभव है? तो चलिये आपको भी इसके बारे में बताते हैं-

Netflix में हर यूजर को ‘Download’ का ऑप्शन दिया जाता है। अगर आप कोई वीडियो देखना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका Internet भी ज्यादा Consume न हो तो आप एक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल जब भी WiFi Area में हों तो आप किसी भी Web Series को Download कर सकते हैं। साथ ही जब भी WiFi या Internet Access न हो तो आप Offline भी इस वीडियो को देख सकते हैं।

Offline Video देखने के लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती है। बस आपको Netflix App में जाना होगा और Menu में आपको Downloaded Videos की एक List नजर आती है। यहां आपको सभी Download Video दिखाई देती हैं। ऐसे में अगर आप कोई वीडियो देखना चाहते हैं तो कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं होती है।

आपको बता दें कि Download का ऑप्शन आपको सिर्फ Netflix की तरफ से ही नहीं दिया जा रहा है। ये फीचर आपको हर ऐप के द्वारा दिया जाता है। फ्री में वीडियो देखने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऑप्शन का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप Mobile Data जरूर सुरक्षित कर सकते हैं। यानी कोई टेंशन की जरूरत ही नहीं है और बिना Mobile Data का Use किए हर वीडियो का आनंद उठा सकते हैं। कई यूजर्स इस ऑप्शन का जमकर इस्तेमाल कर भी रहे हैं और आप भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।