Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज स्तरीय मीटिंग ली गई। मीटिंग में जिला दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के वरिष्ठ अधिकारीउपस्थित रहे। मीटिंग का प्रमुख उद्देश्य उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली एवम माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर के द्वारा जारी किए गए पत्राचार, वारंट अथवा जवाबदावा पर आवश्यक कार्रवाई समय सीमा पर किया जाना था। इसके लिए जिन अफसरों को अधिकृत किया गया है, उनको गंभीरता के साथ तय समय में जवाब पेश करने के निर्देश भी दिए हैं।
आईजी गर्ग के ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई है कि तय समय में जवाब पेश नहीं होने पर अवमानना की स्थिति निर्मित होती है, यदि ऐसे प्रकरण संज्ञान में आए तो संबंधित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की जवाबदेही तय की जाएगी। न्यायालय द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर से जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं साथ ही चेतावनी दी है कि जवाब दावा बनवाने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
न्यायालय के प्रकरण के संबंध में अघतन स्थिति के लिए ऑनलाइन के माध्यम से जानकारी लेकर निर्देशों का पालन कर विलंब न करने, उच्च न्यायालय से प्राप्त वारंटों की तामिली प्राथमिकता के आधार पर करने के लिएआवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथी ही जिलों में पाक्षिक आधार पर इन प्रकरणों की जानकारी इकट्ठा करने और मीटिंग लेने की बात भी कहीं। बैठक में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक पनिक राम कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू, स्टेनो श्रीनिवास राव, एएसआई हेमंत त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक अभिषेक जॉन, पीआरओ प्रशान्त शुक्ला उपस्थित रहे।