अवैध लकड़ी तस्करी, लगभग 10 लाख रूपए मूल्य की है लकड़ी जप्त, कार्रवाई


सुकमा। छत्तीसगढ़ सरकार जंगलों में होने वाली पेड़ों की अवैध कटाई और लकड़ियों की तस्करी को लेकर बेहद सख्त नजर आ रही है। राज्य का वन विभाग लगातार इस दिशा में कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में वन विभाग द्वारा शुक्रवार को छापामार कार्रवाई के दौरान सुकमा वनमंडल अंतर्गत 10 लाख रूपए से अधिक मूल्य की अवैध लकड़ी की जब्ती की कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण के तहत कार्रवाई जारी है।

मुख्य वनसंरक्षक मो.शाहिद से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान सुकमा के तीन विभिन्न वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नीलावरम तथा आसपास के क्षेत्रों में विभागीय टीम द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। टीम में विभाग के 30 से अधिक कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा। गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम तथा वनो की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार जारी है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कई कार्यक्रम चला रखे हैं,जहां सरकार वृक्षों को बचाने और नए पेड़ लगाने के लिए अभियान चला रही है,वहीं जंगलो में होने वाली कटाई को लेकर भी सख्त एक्शन ले रही है।