छत्तीसगढ़ में समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले 76 शिक्षकों पर करवाई, वेतन काटने का निर्देश जारी


जांजगीर चांपा । जिले में समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों का वेतन काटे जाने के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। दरअसल कई बार हिदायत देने के बावजूद भी शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आ रहे थे। जिसे देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कुल 76 शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश जारी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी शिक्षक 12 जुलाई से 21 जुलाई के बीच समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं हुए। इतना ही नहीं शिक्षकों ने इसकी जानकारी प्राचार्य को भी नहीं दी। बता दें कि जिले में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूल में प्राचार्य द्वारा प्रतिदिन गूगल फार्म भर कर शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी जाती है। इस रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने अब से तीन बार बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।