रायपुर में निगम के कचरा गाड़ी की हाइड्रोलिक में फंसा कर्मी का सिर, मौके पर मौत


रायपुर। राजधानी में कचरा कलेक्शन के दौरान निगम कर्मी का सिर हाइड्रोलिक में बुरी तरह से फंस गया। जब तक उसे बाहर निकालत उसकी मौत हो गई। हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के तरुण नगर इलाके गुरुवार की दोपहर मिथिलेश निषाद और एक अन्य ड्राइवर कचरा कलेक्शन के लिए निकले थे। इस दौरान गाड़ी के पीछे का हिस्सा ऊपर उठा हुआ था। पीछे निगम कर्मी मिथिलेश निषाद घरों से कचरा कलेक्शन कर रहा था। गाड़ी के पास पहुंचा तो ड्राइवर ने लीवर दबा दिया जिससे पीछे का हिस्सा तेजी से नीचे गिरा और उसमें मिथलेश का सिर फंस गया। मिथलेश जोर से चिल्लाया तो ड्रायवर व आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचन पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।