IND vs AUS 4th Test Day 3 Score: पुजारा हुए आउट, शुभमन गिल ने जड़ा अपना दूसरा टेस्‍ट शतक


अहमदाबाद। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज चौथे व अंतिम टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में जारी है। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर ऑलआउट हुई। भारत अपनी पारी 36/0 के स्‍कोर से आगे बढ़ा रहा है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर चौथे व अंतिम टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल जारी है।

ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी शुक्रवार को दूसरे दिन 480 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने स्‍टंप्‍स तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम आज अपनी पारी इसी स्‍कोर से आगे बढ़ाएगी।

बता दें कि उस्‍मान ख्‍वाजा (180) और कैमरन ग्रीन (114) के शतकों की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 167.3 ओवर में 480 रन पर ऑलआउट हुई थी। ख्‍वाजा-ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 308 रन की साझेदारी की थी। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्‍यादा 6 विकेट चटकाए थे।

याद दिला दें कि भारतीय टीम को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीधे एंट्री करनी है तो उसे यह मुकाबला जीतना होगा। अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है या फिर मैच ड्रॉ होता है तो फिर नतीजा न्‍यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्‍ट सीरीज पर निर्भर करेगा। श्रीलंका को अगर डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचना है तो उसे न्‍यूजीलैंड को दोनों मैच में हराना होगा। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है।