Ind Vs Aus: उमेश यादव ने टेस्ट में विराट कोहली के छक्कों की बराबरी की


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से इंदौर में शुरू हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 109 रनों पर आलआउट हो गई. वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 156 रन बना कर टीम इंडिया पर 47 रनों की लीड ले चुकी है. हालांकि पहले दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बल्ले से 13 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 17 रन की पारी खेली. उनकी यह पारी उनके लिए बहुत खास रही क्योंकि उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

विराट कोहली के छक्कों की बराबरी की
उमेश यादव ने तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान दो शानदार छक्के जड़े. अपने इस शानादर छक्कों की मदद से उन्होंने रन मशीन कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली तो वहीं युवराज सिंह और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. उमेश के दो छक्के लगाते के साथ ही उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के हो गए. भारत के लिए इतने ही छक्के विराट कोहली ने भी टेस्ट में लगाए हैं. वहीं उमेश ने युवराज सिंह और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम क्रमश: 22-22 छक्के दर्ज हैं.

सिर्फ 33.2 ओवर खेलकर आलआउट हो गई टीम इंडिया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना. टीम इंडिया इस टेस्ट की पहली पारी में महज 33.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी. यह घरेलू मैदानों पर टेस्ट मैचों के इतिहास में पहली पारी में भारतीय टीम द्वारा खेले गए चौथे सबसे कम ओवर थे. वहीं इसके अलावा भारतीय टीम सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई. यह भारत का अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे कम स्कोर है.