IND vs AUS Women: फूट-फूटकर रोईं हरमनप्रीत कौर, कहा- हम सबक से लेंगे सीख


केप टाउन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गई। उसे टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। तबीयत खराब होने के बावजूद मैदान पर बल्ले से तूफानी पारी खेलने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर मैच के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा से लगे लगकर फूट-फूटकर रोती दिखीं। उनके अलावा भी टीम इंडिया के हर सदस्य का यही हाल था।

इस मोमेंट का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने सीनियर साथी और टूर्नामेंट में हिंदी कॉमेंट्री कर रहीं अंजुम चोपड़ा से गले मिलकर फूट-फूटकर रो रही थीं। दूसरी ओर, अंजुम का भी कुछ ऐसा ही हाल था। जब टीम इंडिया हारी तो वह इतनी दुख के मारे इमोशनल हो गईं कि उनके मुंह से शब्द नहीं फूट रहे थे।

हम सबक से लेंगे सीख

हरमनप्रीत ने कहा कि शायद हम अपनी पूरी ताकत से नहीं खेले। हमने मिसफील्ड किया। हम इन सबकों से केवल सीख सकते हैं और गलतियों को नहीं दोहरा सकते हैं।