IND vs ENG Test: टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, 434 रन से जीता तीसरा मुकाबला, जडेजा ने झटके पांच विकेट


राजकोट (एजेंसी)। भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में 434 रन से हरा दिया है। रनों के लिहाज से भारत की ये टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में इंग्लिश पारी 122 रन पर सिमट गई और मुकाबला 434 रनों के अंतर से हार गई।

इस मैच में भारत की तरफ से पहली पारी में रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ा था, जबकि दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा था। भारत ने दूसरी पारी 430 रनों पर घोषित की थी। पहली पारी के आधार पर भारत को 126 रनों की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेट ने 150 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज लय में नहीं दिखा और सभी बल्लेबाज 122 रन पर सिमट गए।

राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रन पर सिमट गई। मार्क वुड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वुड ने 15 गेंद में 33 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके। इसके अलावा कुलदीप को दो विकेट मिले। बुमराह और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, वहीं विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था।

रनों के अंतर से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत

जीत का
अंतर
खिलाफमैदानसाल
434 रनइंग्लैंडराजकोट2024
372 रनन्यूजीलैंडवानखेड़े2021
337 रनदक्षिण अफ्रीकादिल्ली2015
321 runsन्यूजीलैंडइंदौर2016
320 runsऑस्ट्रेलियामोहाली2008