Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप आईपीओ में पैसा लगाने का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सर्विस (EMS) कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज का सोमवार यानी 3 अप्रैल से आईपीओ खुलने जा रहा है। ये आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 6 अप्रैल तक खुला रहेगा। आइए जानते हैं इस आईपीओ के बारे में…
एवलॉन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 415 रुपये प्रति शेयर से लेकर 436 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इसमें 75 प्रतिशत का कोटा क्यूआईबी के लिए, 15 प्रतिशत का कोटा एनआईआई के लिए और 10 प्रतिशत का कोटा रिटेल निवेशकों के लिए है।
एवलॉन टेक्नोलॉजीज का उद्देश्य इस आईपीओ के जरिए 865 करोड़ रुपये जुटाना है। इसमें 320 करोड़ रुपये का फ्रैश इशू और 545 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है, जिसमें प्रवर्तकों और अन्य निवेशकों के जरिए शेयर बेचे जा रहे हैं।
अगर कोई निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहता है, तो उसे कम से कम 34 शेयरों के लिए 14,824 रुपये की बोली लगानी होगी। इसमें कोई भी निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 442 शेयर के लिए 1,92,712 रुपये की बोली लगा सकता है।