Israel-Hamas War: गाजा में तबाही, अब घर में घुसकर एक-एक को मारने की तैयारी


Israel-Hamas War: तेलअवीव। इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमले के तीसरे दिन ही बाजी पलटती नजर आई। इजरायली सैनिकों ने सोमवार को गाजा पट्टी के पास दक्षिणी इलाकों पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया।

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की सेना ने सोमवार को घोषणा की कि उसने हमास लड़ाकों के साथ तीन दिनों की गहन झड़प के बाद गाजा पट्टी के पास दक्षिणी इलाकों पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है।

Israel-Hamas War: हमास द्वारा अचानक किया गए हमले, जिसकी तुलना इजरायल ने 9/11 की आतंकी घटना से की है, ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस जंग में अब तक दोनों देशों के 1200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी के अनुसार, इजरायल ने अब प्रभावित समुदायों और इलाकों पर नियंत्रण कर लिया है।

हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ फिलिस्तीनी आतंकी अभी भी इस क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं। इजरायल ने इलाके से हमास लड़ाकों को खदेड़ने के लिए भारी हथियार से लैस दस हजार से ज्यादा सैनिकों को यहां तैनात किया था।

इस बीच, इजरायल के प्रधान मंत्री, बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के नागरिकों को हमास के सभी स्थलों से दूर रहने की कड़ी चेतावनी जारी की है और हमास को जमींदोज कर देने का वादा किया है। गाजा में फिलिस्तीनी हमास को हराने और बंधक बनाए गए इजरायलियों को मुक्त कराने के लिए इजरायली सेना जमीनी हमले की भी संभावना तलाश रही है।