राजधानी और न्यायधानी में IT की रेड, लोहा, कोल और पॉवर कारोबारियों के कई ठिकानों पर दी दबिश


रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां रायपुर और बिलासपुर में आयकर ने दबिश दी है। रायपुर के वंदना ग्लोबल ग्रुप के ठिकानों पर भी आईटी ने दबिश दी है। बिलासपुर में सत्या पावर के मालिक रामअवतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल के हंसा विहार स्थित घर और ऑफिस समेत भरारी में प्लांट में दबिश हुई है । उनका स्टील और कोल का कारोबार है। बिलासपुर में ही सुशील झाझड़िया रेलवे ठेकेदार के सभी ठिकानों पर दबिश हुई है।

बता दे कि आज तड़के हुई रेड की कार्रवाई से व्यापारी जगत में हड़कंप मच गया है. हंसा विहार स्थित सत्या पावर के मालिक राम अवतार अग्रवाल, पवन अग्रवाल के घर बंद कमरे में जांच पड़ताल जारी है. 20 से ज्यादा गाड़ियों में टीम दबिश देने पहुंची है. आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलॉड्रिंग की शिकायत पर टीम कार्रवाई करने पहुंची है। जांच जारी है।