Jashpur of Chhattisgarh कांटे की टक्कर के बाद गड़बड़ी की आशंका को लेकर जशपुर में ईवीएम मशीनों की प्रत्याशी भी कर रहे रखवाली


Jashpur of Chhattisgarh पत्थलगांव ! छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों की प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के बाद भी प्रत्याशी रतजगा कर निगरानी में बैठे हुऐ हैं।


दरअसल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बाद अब गड़बड़ी की आशंका को लेकर दोनों पार्टियों के प्रत्याशी खुद ही स्ट्रॉग रूम के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं।


Jashpur of Chhattisgarh पत्थलगांव, जशपुर और कुनकुरी सीटों का चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। प्रशासन ने इन ईवीएम को जिला मुख्यालय के मॉडल स्कूल में सुरक्षित रखा गया है और यहां जिला पुलिस बल के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान ईवीएम की सुरक्षा में तैनात हैं। लेकिन, इसके बावजूद भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों को गड़बड़ी की आशंका है और गड़बड़ी के डर से दोनों ही दलों के लोग 24 घंटे स्ट्रॉग रूम के बाहर निगरानी कर रहे हैं।


Jashpur of Chhattisgarh दोनों ही दलों के लोग 12 -12 घंटे की ड्यूटी कर रहे है। आधी रात तक जशपुर से भाजपा की प्रत्याशी रायमुनी भगत खुद ही स्ट्राँग रूम के बाहर पहरा देती हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश सचिव हिरुराम निकुंज भी स्ट्राँग रुम के सामने रात भर पहरा दे रहे हैं। दोनों ही दलों के लोग कड़ाके की ठंड में टेंट के नीचे रात गुजारकर आग तापकर दिन रात ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं।