Kanker news Today : बार-बार बिजली गुल होने से उपभोक्ता त्रस्त


Kanker news Today : कांकेर- बासनवाही क्षेत्र में बार-बार बिजली गुल होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिन में हर दस मिनट में बिजली बंद होती है तथा एक घंटे के बाद ही बहाल हो पाती है।

Kanker news Today रात में भी अक्सर बिजली गुल हो जाती है जिसके कारण मच्छर से लोग परेशान है ।गर्मी के साथ विधुत व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के उपभोक्ता त्रस्त है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है एक दिन में पंद्रह से बीस बार तो कभी पूरा दिन बिजली गुल होना आम बात हो गई है।और रात के वक्त भी वोल्टेज की समस्या तो कभी आधी रात को बिजली गुल होना सामान्य बात हो गई है।लो वोल्टेज व जर्जर तार के कारण ये सब दंश झेलना पड़ रहा है। पवन नेताम सरपंच बासनवाही ने कहा कि पहले से ही लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में बार-बार बिजली बंद होने से परेशानी और बढ़ जाती है।

Kanker news Today वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते पसीने से तरबतर हो रहे है और रात को मच्छर से हो रही है लो वोल्टेज होने के कारण किसान भी अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।धान की फसल गर्मी में झुलस रहे है। बतादे की बर्षा की कमी के चलते इस क्षेत्र में कई किसानों का रोपाई भी नही हो पाया है।जो किसान बुनाई किए है उनका धान पानी की कमी के कारण मरने लगा है। किसानों के खेत सूखने के कगार पर है किसानों ने सिंचाई के लिए बोरपम्प के भरोसे रोपाई का कार्य करवा तो लिए लेकिन लो वोल्टेज के कारण सिंचाई पम्प नही चलने के कारण खेतों में दरारें पड़ गई है फसल चौपट हो रही है।

धरम मरकाम मुसुरपुट्टा ने कहा कि सब सेंटर मुसुरपुट्टा में होने के बाद भी बिजली आपूर्ति सही ढंग से नही हो पा रहा है जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश ब्याप्त है एक माह से वोल्टेज एवं बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं ।अगर बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना कम रहता है कि पंखे को घूमने में भी काफी मश्क्कत करनी पड़ती है वर्तमान समय मे अत्यधिक तेज गर्मी व उमस सबको परेशान करके रखा है ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम कर रहा है ।

किसान बारिश का कर रहे इंतजार

क्षेत्र में इस वर्ष बारिश कम होने के कारण किसान परेशान है अगस्त माह में सूखे की स्थिति बन रही है सूखे जैसी हालत होने की वजह से किसानों की आगे बड़ी समस्या आ गई है। अगस्त माह में किसानों की रोपाई कम्प्लीट करके बियासी एवं निंदाई चलता रहता है लेकिन इस वर्ष अभी तक किसान पानी की कमी चलते रोपा भी नही लगा पाए है किसान पानी का इंतजार कर रहे है। बासनवाही के कृषक संदीप द्विवेदी ने बताया कि एक सप्ताह और वर्षा नही होगी तो किसानों की कमाई पूरी बर्बाद हो जाएगी किसानों पर आर्थिक बोझ बड़ जाएगा इसी फसल पर किसानों की सारी उम्मीदें टिकी रहती है।बच्चों को पढ़ाना हो बेटी की शादी करनी हो या महाजन का कर्ज चुकाना हो सब इसी फसल पर निर्भर करता है।इसको लेकर किसान परेशान नजर आ रहे हैं जनता सूखे की आशंका से सहमे हुवे हैं।मौसम की इस बेरुखी व चिलचिलाती धूप के चलते किसान अपने आप मे असहज महसूस कर रहे हैं।