Khatu Shyam Dham Rajasthan खाटू श्याम धाम राजस्थान के लिए 15 नवंबर से प्रारंभ होगी श्री श्याम अरदास डाक निशान यात्रा, छत्तीसगढ़ से 1300 किलोमीटर की पैदल यात्रा


Khatu Shyam Dham Rajasthan 14 को दो घंटे तक आप भी बांध सकेंगे मनोकामना पूर्ति मौली धागा

Khatu Shyam Dham Rajasthan छत्तीसगढ़ राज्य से प्रथम श्री श्याम अरदास डाक निशान यात्रा रायपुर से खाटू श्याम धाम राजस्थान के लिए 15 नवंबर से प्रारंभ होगी जिसमें 32 पैदल डाक निशान यात्री सुसज्जित श्री श्याम रथ, डॉक्टर्स, रसोइया, म्यूजिशियन, साउंड सिस्टम, लाइव निशान यात्रा सहित 65 लोगों का समूह 15 तारीख को श्री खाटू श्याम मंदिर समता कालोनी से पैदल यात्रा पर निकलेगा। यह यात्रा लगभग 1300 किलोमीटर की होगी जिसमें प्रदेश के अलग अलग जिलों से श्याम प्रेमी शामिल होंगे।

Khatu Shyam Dham Rajasthan आपको बता दें कि जो भी श्रद्धालु श्री खाटू श्याम जी के नाम से अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं, वे 14 तारीख को श्री खाटू श्याम मंदिर समता कालोनी में संध्या 7 से 9 बजे तक आकर डाक निशान में अपना मनोकामना पूर्ति मौली धागा बांध सकते हैं। इसी शाम को मंदिर परिसर में भजन संध्या का भी कार्यक्रम श्री श्याम अरदास यात्रा समिति द्वारा आयोजित है। अगले दिन प्रातः मंगला आरती 5 बजे पूजा अर्चना के पश्चात निशान यात्रा श्री खाटू श्याम धाम राजस्थान हेतु प्रस्थान करेगी।


सेवादारों ने बताया कि यह निशान यात्रा छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रथम निशान यात्रा होगी जो की 24 घंटे 7 दिन अर्थात 1300 किलोमीटर की होगी। समिति ने निवेदन किया है कि प्रदेश के समस्त श्याम प्रेमियों अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य के भागीदारी बनें।