Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Korba News कोरबा ! 15 अगस्त भारतवर्ष का राष्ट्रीय पर्व है। साथ ही 15 अगस्त, भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार है। इस प्रकार हम स्वतंत्रता दिवस के पर्व को पूर्ण उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाते है और राष्ट्र की स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते है।
Korba News इस वर्ष 77वेँ स्वतंत्रता दिवस की थीम “राष्ट्र पहले, हमेशा पहले Nation First, Always First” रही।
पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस कुछ विशेष रहा, क्योंकि पूरे देश में दिनांक 13 से 15 तक भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मेरी माटी मेरा देश” एवं “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत हर घर झंडा फहराकर इस अभियान को सार्थक बनाया गया।
एनटीपीसी कोरबा में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर मनाया गया। इससे पूर्व दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2023 तक हर घर तिरंगा फहराने भी आयोजित किया गया।
महान राष्ट्रीय आयोजन स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समारोह का शुभारम्भ श्री बी.रामचंद्र राव, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी कोरबा) द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया और इस दौरान सामूहिक राष्ट्रगान और एनटीपीसी गीत गायन किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं सी.आई.एस.एफ. के जवानों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गयी। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया।
इसके उपरांत इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी एवं कोरबा परियोजना की विशेष उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष, 2022-23 के लिए पी.ई.एम. स्कोर में हमारी परियोजना एनटीपीसी कोरबा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। हम रिन्यूवल ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंनें यह भी कहा कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि हमारी कम्पनी एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 73024 मेगावॉट तक की हो गयी है। वर्ष 2020-21 के दौरान, एनटीपीसी कोरबा ने 93.66% पीएलएफ पर बिजली उत्पादन कर भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया; 2021-22 के दौरान इसका पीएलएफ 93.28% रहा और ऑल इंडिया रैंकिंग फिर से दूसरे स्थान पर रही और हाल ही में, 2022-23 के दौरान इसका पीएलएफ 91.15% रहा और ऑल इंडिया रैंकिंग तीसरे स्थान पर रही। हालाँकि, इस पूरी अवधि में एनटीपीसी कोरबा एनटीपीसी लिमिटेड में नंबर एक स्थान पर रहा।
उन्होंनें जोर देते हुए बताया कि एनटीपीसी कोरबा परियोजना पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखती है। इसीलिए समय-समय पर वृक्षारोपण किये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि नैगम सामाजिक दायित्व के तहत पहाड़ी कोरवा एवं अन्य को तीरंदाजी का प्रशिक्षण से तीरंदाजी प्रतिभा को संवारने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिला कोरबा में हुए जिला स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप में वित्तीय सहायता प्रदान किया गया, किक बॉक्सिंग के आयोजन हेतु खेल उपकरण की व्यवस्था किया गया था, एनटीपीसी सीएसआर कोरबा एवं मैत्री महिला समिति के संयुक्त तत्वाधन में परियोजना प्रभावित/आसपास के गाँव चारपारा कोहड़िया और जमनीपाली इंदिरा नगर में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, परियोजना प्रभावित/आसपास के ग्रामों के स्कूलों में कक्षा पाँचवी में पढ़ने वाली 120 बालिकाओं के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत 01 माह का पूर्णतः आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं के व्यक्तित्व एवं सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्यक्रम सम्पन्न किये गये, परियोजना प्रभावित/आसपास के ग्रामों के निवासियों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल हेल्थ क्लीनिक (चलित वाहन स्वास्थ्य सेवा ) की व्यवस्था किया गया है जिसमें अभी तक लगभग 5000 लोग लाभान्वित हो चुके है। (2517 महिला 2106 पुरुष एवं 373 पाँच वर्ष से कम के बच्चें ), छत्तीसगढ़ सरकार के हाट बाजार योजना में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करनाने हेतु भागीदारी, एनटीपीसी सीएसआर कोरबा परियोजना प्रभावित/आसपास के ग्रामों में गर्मी के दिनों टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया गया, एनटीपीसी सीएसआर कोरबा द्वारा नेशनल बैडमिंटन प्लेयर हर्षित ठाकुर को 40 प्रतिमाह हजार की वित्तीय सहायता प्रदान किया जा रहा है । अब तक 1.20 लाख की सहायता प्रदान किया जा चुका है ।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री बी.रामचंद्र राव एवं सभी महाप्रबंधक गण, अन्य विशिष्ट अतिथियों तथा मैत्री महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मधुमती राव, एवं समिति के सदस्याओं, यूनियन व एसोशिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में विमोचित किया।
इसी सत्र में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एन.एफ.एन. आर. डी. सी एवं मैत्री महिला समिति के अंतर्गत कृत्रिम अंग, श्रवण यंत्र और अन्य उपकरणों का वितरण किया गया। 50 श्रवण यंत्र और 9 कृत्रिम अंग का वितरण किया गया।
तत्पश्चात् विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को ‘‘मेरीटोरियस’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा एनटीपीसी कोरबा के कर्मचारियों को अन्य विभिन्न पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय, डीपीएस, बाल भवन, टैइनी कौतेज और शिशु मंदिर के के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से प्रेरित सामूहिक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए।
इसी क्रम में एनटीपीसी कोरबा अस्पताल में भी सभी मरीजों को फल वितरित किये गये।
विकास भवन में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री मधु एस., द्वारा ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस में भी ध्वजारोहण किए गए।
कार्यक्रम के अंत में रस्साकशी और फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया गया।
दिनांक 15 अगस्त 2023 को डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने एनटीपीसी कोरबा को पर्यावरण पुरस्कार से भी सम्मानित किया। इस समारोह में श्री प्रभात राम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री और पी.के. नंदी, उप महाप्रबंधक (ईएमजी) ने पुरस्कार प्राप्त किया !