Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Korba News : कोरबाः हाथी प्रभावित क्षेत्रों में आपने वन कर्मियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सतर्क करते या बचाव के बारे में बताते हुए सुना या देखा होगा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वन्य कर्मियों के द्वारा नाचा दल यानि की डांस ग्रुप को गांव-गांव में ले जाकर देशी अंदाज में पारंपरिक नृत्य और बोल के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. हाथियों से जान माल बचाने यह अनूठी पहल कोरबा जिले के कर गोरा वन मंडल की है.
Korba News हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक कर जान-माल के नुकसान से बचाने कटघोरा वनमंडल में वनकर्मी छत्तीसगढ़िया अंदाज में गांव की गलियों में बाजे गाजे के साथ घूम रहे हैं, और लोकनृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. छत्तीसगढ़िया धुन और छत्तीसगढ़िया लोकनृत्य के साथ छत्तीसगढ़िया बोल को गाने में बदलकर हाथी से बचाने की उपायों को बता रहे है. वक्त बे वक्त जंगल में न जाने, स्वच्छता का ध्यान रखने, शौचालय का ही उपयोग करने, हाथी को आबादी या खेतों की ओर जाने पर खुद से दूर रखने छेना या कंडे जलाकर उसमें मिर्च का इस्तेमाल करने की सीख दी जा रही है.
वायरल वीडियो जमकर हो रहा वायरल
वायरल वीडियो को देख इस प्रयास को खासकर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में खूब सराहना मिल रही है. लोकनृत्य के माध्यम से ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होना और छत्तीसगढ़ी अंदाज में बोल के माध्यम से लोगों को बचाव के उपाय बताने का यह विडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.