Korea purchased paddy धान खरीदी प्रभारी के द्वारा पाई गई भारी अनियमितता


Korea purchased paddy कोरिया ! धान खरीदी केंद्र जामपारा में नियमों को ताक में रख कर धान प्रभारी द्वारा धान खरीदी की जा रही है !

उनके द्वारा कमीशन लेकर अपने लोगो को घर से बोरे में धान भरकर लाने की सुविधा दी जा रही है और बिना स्टेंसिल लगे समिति में तौल कराए बिना उन्ही बोरों को स्टॉक में रखवाया जा रहा है ।

शुरुआत से ही खरीदी प्रभारी अजय साहू समिति जामपारा को आर्थिक छती पहुंचlने पर आमादा है।

Korea purchased paddy  उनके द्वारा दिनांक 20 नवम्बर को 866 बोरी धान की आवक को 910 बोरी बता कर ऑपरेटर पर दर्ज करने का दवाब बनाया जा रहा था।

पुनः दिनांक 23 नवम्बर को 55 बोरी धान आवक को 74 बोरी बताकर कंप्यूटर में खरीदी दर्ज करने हतु ऑपरेटर पर दवाब बनाया जा रहा था ।
जिसका समिति जामपारा के कर्मचारियों ने जमकर विरोध किया।