Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा भिलाई शहर में निकाली जाने वाली भोले बाबा की बारात की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे प्रदेश में महाशिवरात्रि पर सबसे भव्य भोले बाबा की बारात भिलाई में निकलती है। यही नहीं महाशिवरात्रि पर मध्यभारत का ऐतिहासिक कार्यक्रम भिलाई में ही होता है। इस साल आयोजन में चार चांद लग जाएंगे। हर बार की इस बार भी लाखों श्रद्धालु इस बार बाबा की बारात के साक्षी बनेंगे। समिति द्वारा 31 हजार आमंत्रण पत्र बांटने की तैयारी की गई है। कल से शहर में भोले बाबा की बारात का निमंत्रण पत्र बंटना शुरू हो जाएगा।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि 8 मार्च को हथखोज इंदिरा नगर से बाबा की बारात निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार बाबा की बारात और भी भव्य हागी। भोले बाबा की बारात व्यवस्थित व भव्य रूप से निकालने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया है। बारात के लिए कार्ड वितरक महिला समिति में शामिल महिलाएं कार्ड पर पीला चावल और हल्दी-कुमकुम लगा रही हैं। बाबा की बारात को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार से बाबा की बारात का निमंत्रण कार्ड शहर भर में बांटा जाएगा।
बारात के कार्ड वितरक महिला समिति में यह हैं शामिल
दया सिंह ने बताया कि बारात के कार्ड वितरक महिला समीति में मंजू मिश्रा, प्रभा सिंह, मधु कुमारी, पुष्पा सिंह, हेमलता बिसाई, लक्ष्मी चौहान, पुष्पा राव, राज कली देवी, बेबी शर्मा, बिलोतिन जायशवाल, शुशीला देवी, राधा देवी, नीतू गुप्ता, तारिणी शर्मा, रजविन्दर कौर, अनीमा शाहा, माया दास, प्रीती शर्मा, बबली समा, दिशा, अंजली पटेल, लक्ष्मीदेवी, सेवती, गुहियादेवी, सुभद्रा, सरस्वती, सुल्लावती, श्रीमति, सोहिला, देविका बाई, दुलेश्वरी वाई, सती बाई, कमला, तारा, विभा देवी, पूजा, रिंकी पटेल, गुरुमती, अन्नू बघेल, शकुन्तला शर्मा, रानी, मीरा जायसवाल, पी लता, पी नंदिनी, प्रेमा तिवारी, मुन्नी देवी, ज्योति चौधरी, राधा चौधरी, संगीता तिवारी आदि को शामिल किया गया है।