रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में टूटे 10 दुकानों के ताले, सीसी टीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। राजधानी के सबसे व्यस्त बाजार पंडरी कपड़ा मार्केट में एक चोर ने एक के बाद एक 10 दुकानों के ताले तोड़े। शातिर चोर ने दुकानों से नगदी व कपड़े चुराए हैं। रात को दुकाने बंद होने के बाद चोर ने यह कांड किया। चोर की करतूत सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और चोर की तलाश शुरू कर दी है। घटना राजधानी के देवेन्द्र नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पंडरी कपड़ा मार्केट में चोरी की घटनाएं हुई हैं। पुलिस को सूचना मिली कि पंडरी कपड़ा मार्केट के पगारिया कांप्लेक्स स्थित करीब 10 दुकानों के ताले टूटे हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पगारिया कांप्लेक्स स्थित रोहित होजरी, शिवम बैग, सूर्या होजरी सहित 10 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की गई। पुलिस जब मोके पर पहुंची और सीसी टीवी फुटेज देखा तो एक ही चोर दिखा जो कि चेहरे को ढ़क कर चोरी रहा है। घटना करीबन सुबह 4.45 बजे की है। एक घंटे तक अकेला चोर राड से ताले को तोड़कर वारदात कर रहा है।

रॉड लेकर पहुंचा था चोर
सीसी टीवी फुटेज में पुलिस ने देखा कि चोर रॉड लेकर पहुंचा और दुकानों का ताला तोड़ रहा है। उसने चेहरे को कपड़े से ढक लिया था और सिर पर टोपी भी पहने था। सीसी टीवी फुटेज में दिखा कि चोर ने लाल जैकेट और जींस पहन रखी है। चोर के हाथ में एक राड नजर आ रहा है, जिसके सहारे वह दुकानों के ताले तोड़ दिए। फिर दुकान के भीतर घुसकर वह कैश काउंटर की तरफ गया और जो भी पैसे थे निकाल लिए। दुकान के संचालकों ने बताया कि गल्ले में ज्यादा कैश नहीं था। इसके बाद भी चोर के हाथ 50 हजार से ज्यादा की रकम हाथ लगने की आशंका जताई जा रही है।

प्रदेश में बढ़ रही हैं चोरियां
गर्मी के मौसम में प्रदेश के प्रमुख शहरों में चोरी की वारदातें बढ़ गई है। राजधानी रायपुर के साथ ही दुर्ग भिलाई में भी इन दिनों चोरी की शिकायतें बढ़ी हैं। हाल ही में दुर्ग पुलिस ने रायपुर व दुर्ग भिलाई में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे भोपाली गिरोह को पकड़ा है। गिरोह में शामिल बदमाश भोपाल से रायपुर व दुर्ग भिलाई पहुंचे और दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार उनके पास से 10 लाख से ज्यादा का मशरूका बरामद किया।