Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
पेरिस। टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने पेरिस ओलिंपिक में अपनी वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वे मेडल से एक जीत दूर हैं। उनका अगला मैच 4 अगस्त को वर्ल्ड नंबर-1 चीन की ली क्वीन से होगा।
पेरिस में बुधवार को गेम्स के 5वें दिन भारतीय खिलाड़ी 6 खेलों में दावेदारी पेश कर रहे हैं। लवलीना ने विमेंस बॉक्सिंग की 75 kg वेट कैटेगरी में राउंड ऑफ-16 मैच में नार्वेजियन की मुक्केबाज सुनीवा हॉफटड को 5-0 से हराया। बैडमिंटन में लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने राउंड ऑफ-16 में प्रवेश कर लिया है। साथ ही शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मेंस इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला ने राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई। वहीं, अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने लगातार दो मुकाबले जीतते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह पेरिस 2024 ओलिंपिक में शॉटगन शूटिंग के विमेंस ट्रैप इवेंट में फाइनल के लिए कट-ऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही हैं। राजेश्वरी और श्रेयसी दोनों 5 राउंड के बाद कुल 113/125 के स्कोर के साथ क्रमश: 22वें और 23वें स्थान पर रहीं। शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में पहुंचे।
अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमार विमेंस आर्चरी की इंडिविजुअल कैटेगरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। जहां दीपिका का सामना जर्मनी की मिशेल क्रोपन से 3 अगस्त को होगा।
दीपिका ने राउंड ऑफ 32 में नीदरलैंड की क्विंटी रोएफेन को 6-2 से हराया। उन्होंने पहला सेट 29-28 से जीता। फिर दूसरा सेट 27-29 से गंवा बैठीं। इसके बाद दीपिका ने जबर्दस्त वापसी की और 25-17 और 28-23 से लगातार दो सेट जीतते हुए जीत हासिल की।
टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने विमेंस 75 kg वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने राउंड ऑफ-16 मैच में नार्वेजिय की मुक्केबाज सुनीवा हॉफटड को 5-0 के एकतरफा अंतर से हराया। टॉप-8 राउंड में लवलीना का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 चीन की ली क्वीन से होगा।
अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमार विमेंस आर्चरी की इंडिविजुअल कैटेगरी का राउंड ऑफ 64 मैच जीत लिया है और वे राउंड ऑफ 32 में पहुंच गई हैं।
भारत की श्रीजा अकुला ने टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स का राउंड ऑफ 32 मैच जीत लिया है। उन्होंने सिंगापुर की जिंग यांग को 4-2 से हराया। पहला गेम 9-2 से गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने लगातार तीन गेम जीतकर मैच में जबर्दस्त वापसी की। उन्होंने दूसरा गेम 12-10, तीसरा 11-4, चौथे में 11-5 से जीत हासिल की। फिर सिंगापुर की खिलाड़ी ने 5वां गेम 12-10 से जीतते हुए मैच आगे बढ़ाया, फिर भारतीय स्टार ने छठा गेम 12-10 से जीतते हुए मैच अपने नाम की। राउंड ऑफ 16 में श्रीजा का मुकाबला टॉप सीड सुन यिंगशा से होगा।