महतारी वंदन योजना : सत्यापन के बाद भी नहीं मिलेंगे रुपए, बैंक में जाकर करना होगा यह काम


भिलाई। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश भर से लाखों महिलाओं ने आवेदन किया है। वर्तमान में आवेदनों की जांच की जा रही है और अधिकतर आवेदन सत्यापित भी हो चुके हैं। 8 मार्च को सरकार डीबीटी के माध्यम से 1000 रुपए प्रति महिला के खाते में ट्रांसफर करेगी। सत्यापित होने के बाद भी क्या आपको महतारी वंदन योजना की राशि मिल पाएगी। इसमें क्या अड़चन आ सकती है यह हम बता रहे हैं।

दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत दी जाने वाली राशि DBT (DIRECT BENEFIT TRANSFER) के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। इसके लिए हितग्राही के बैंक खाते में DBT ENABLE होना चाहिए। हितग्राही अपने बैंक में जाकर यह जांच कराएं कि उनका खाते में DBT इनेबल है या डिसेबल। यदि डिसेबल है तो बैंक के संबंधित अधिकारी से कहें कि  उनके  बैंक खाते में  आधार बेस्ड DBT ENABLE किया जाए। जिससे उनके आधार नंबर से ही उनके खाते में राशि अंतरण हो सके। यह प्रक्रिया नहीं करने पर आपके खाते में रुपए ट्रांसफर नहीं होंगे।