लगन और ईमानदारी से मेहनत कर माता-पिता और देश का नाम रोशन करें: मंत्री श्री नेताम


बलरामपुर। आदिम जाति विकास और किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर प्रवास के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। सभी को लगन और ईमानदारी के साथ मेहनत कर अपने माता-पिता और देश का नाम रौशन करना चाहिए। मंत्री श्री नेताम ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावकों से भी संवाद किया। उन्होंने बच्चों से भविष्य में किस क्षेत्र में सेवाएं देना चाहतें हैं संबंधित सवाल भी पूछे, बच्चों ने सहजता एवं सरलता के साथ मंत्री द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब भी दिया। मंत्री श्री नेताम ने कार्यक्रम में मैदान के समतलीकरण, खेल मैदान बनाने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, स्कूल में शेड निर्माण तथा शासकीय हाईस्कूल कनकपुर में सायकल स्टैण्ड एवं अहाता निर्माण की घोषणा की।

सायकल मिलने पर बच्चों ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी वर्गाें के हितों को ध्यान में रखकर अनेक प्रकार के योजनाएं संचालित की है। हम जैसे बच्चों के लिए साइकिल योजना से हमारी राहें आसान हुई है। उन्होंने योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्री रामविचार नेताम के लिए आभार व्यक्त किया। मंत्री श्री नेताम ने इस मौके पर सरस्वती सायकल योजना के तहत 85 छात्राओं को सायकल वितरित किया। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज के 16, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज के 48 तथा शासकीय हाई स्कूल कनकपुर के 21 छात्राएं लाभान्वित हुए।