रेलवे स्टेशन में 7.50 लाख कैश के साथ पकड़ाया शख्स, टास्क टीम ने किया जब्त


रायपुर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों रेलवे स्टेशन पर भी जांच की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जांच के दौरान सात लाख पचास हज़ार रुपए कैश के साथ युवक को पकड़ा गया। रुपए के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाने पर टास्क टीम ने जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर  संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में  मंदिर हसोद टास्क टीम की प्रभारी तरुणा साहू की टीम द्वारा गाडी संख्या 22815 एर्नाकुलम एक्स्प्रेस से आये यात्रियों की जांच की जा रही थी। इस दौरान बाहर जाते हुए एक व्यक्ति  को सीढ़ी के पास रोका गया नाम पता पूछने पर महेश पंजवानी  पिता भोजमल पंजवानी  निवासी महाशक्ति वार्ड भाटापारा  बताया। उसके पास रखे काले रंग बैग 7 लाख 50 हजार ( सात लाख पचास हज़ार ) मिले। कैश ले जाने के संबंध में कागजात की मांग करने पर मौके पर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसके बाद उक्त व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया जहां अविलंब उडन दस्ता विधान सभा रायपुर उत्तर क्षेत्र के उडनदस्ता के कार्यपालक  मजिस्ट्रेट दीप्ति तिवारी को जानकारी दी गई। उक्त सूचना पाकर उडनदस्ता टीम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पहुंचकर उक्त  कैश को उपस्थित गवाहों के समक्ष जब्त कर अपने कब्जे में लिया गया। साथ ही कार्रवाई की सूचना डिप्टी डायरेक्टर आयकर 2 नया रायपुर को मेल के माध्यम से दी गई।