Twitter जैसा एप बनाने की तैयारी में मार्क जुकरबर्ग, एलन ने कहा- कॉपी


नई दिल्ली। हाल ही में खबर सामने आई थी कि मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ट्विटर के राइवल ऐप को लाने की तैयारियों में हैं। यही नहीं, यूजर्स के लिए नई पेशकश पर तेजी से काम भी हो रहा है। हालांकि, अब ट्विटर सीईओ एलन मस्क ने भी मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग की इस प्लानिंग पर अपनी प्रतक्रिया दी है।

एक यूजर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने बहुत कम शब्दों का इस्तेमाल कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है।

दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने एक जीआईएफ के साथ पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में यूजर ने लिखा, “is he like “people are mad at elon musk, i’ll make an alternative because everyone loves me and facebook so much”” यानी एलन मस्क का नाम सुनते ही लोग पागल हो जाते हैं। इसका एक अलटरनेटिव मैं भी बनाऊंगा, क्योंकि सब मुझसे प्यार करते हैं खासकर फेसबुक सबसे ज्यादा

एलन मस्क ने यूजर की इस पोस्ट पर तुरंत अपना कमेंट पोस्ट किया। एलन मस्क ने अपने कमेंट में Copy लिखकर इसके आगे एक कैट का इमोजी इस्तेमाल किया है। एलन मस्क ने कॉपी कैट पूरा ना लिखते हुए इस ओर इशारा किया है।

एलन मस्क ने ट्विटर में पेश किए नए बदलाव

मालूम हो कि, सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर यूजर्स का लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रहा है। ऐसे में बीते साल एलन मस्क  ट्विटर डील के बाद कंपनी में सीईओ का पद संभाला है। कंपनी में एलन मस्क के आने के बाद से ही कई बदलाव देखने को मिले हैं।