हाऊसिंग बोर्ड गुरुद्वारा में मत्था टेक पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सिख महिलाओं से किया संवाद


चुनाव प्रचार के लिए पहुंची विधायक भावना बोहरा का वैशाली नगर में हुआ अभिनंदन

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भिलाई पहुंची पंडरिया विधायक भावना बोहरा का अभिनंदन किया। वैशाली नगर विधानसभा के हाउसिंग बोर्ड स्थित गुरुद्वारा गुरु अर्जन देव महाराजजी के दरबार में माथा टेक कर विधायक भावना ने सिख समाज की नारी शक्ति के साथ 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को वोट देकर केंद्र में नरेंद्र मोदीजी की तीसरी बार सरकार बनाने की अपील की।

इसी प्रकार वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज खम्हरिया में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मेडिकल स्टूडेंट्स से संवाद किया। साथ ही वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत खम्हरिया चौहान टाउन के रहवासियों तथा मातृ शक्तियों से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने संवाद किया। इस दौरान दोनों विधायकों ने भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए 7 मई को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की।

इस दौरान सिख महिलाओं के साथ समाज से विधायक प्रतिनिधि हरविंदर सिंघ, मुखविंदर सिंघ, प्रेमचंद देवांगन, शैलेन्द्र सिंह, गुरुद्वारा अध्यक्ष जसबीर सिंघ सैनी, सुच्चा सिंघ, अमरजीत सिंघ, रविन्द्र सिंघ, महिला समाज की अध्यक्षा मंजीत कौर, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शुक्ला, अवतार सिंघ, नमिता हांडा, प्रीती जाधव, नैन टंडन, भारती सिंह, शशि भगत, अनूज यादव, दिनेश मिश्रा, विवेक सेन, नीतु गुप्ता, सुनीत सिंह, मनीष सिंह, एल ज्योति, गोपाल साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मिथिला खिचरिया, मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद देवांगन, शैलेन्द्र सिंह, नमिता हांडा, डाक्टर राहुल गुलाटी, अन्नू राणा, भारती साहू, प्रतिभा चौहान, नीतू गुप्ता, एल ज्योति, सोहन लाल, सागरिका पाढ़ी, नमिता हांडा, भारती साहू, अवतार सिंह मौजूद रहे।

केटरिंग व्यवसाय से जुड़े युवाओं से विधायक रिकेश ने की वोट अपील
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर क्षेत्र में कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों युवाओं‌ से संवाद किया। उन्होंने कहा कि लगभग 20 लाख से अधिक मतदाताओं में से दुर्ग लोकसभा में 11 लाख यूथ वोटर्स हैं जो कि जिले के सांसद और देश का प्रधानमंत्री चुनने में अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने सभी से 7 मई को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान अवश्य दें।