Mission 2023: इस विधानसभा क्षेत्र में सूने मकान में लाखों रुपए की साड़ियां जब्त


Mission 2023: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले बुधवार को बेमेतरा विधानसभा सीट के ग्राम पिपरभट्ठा के एक सूने मकान में लाखों रुपए साड़ियां जब्त हुई हैं। यहां सोन पापड़ी के 120 बॉक्स भी बरामद हुए हैं। जिसके बाद एफएसटी ने मकान को सील कर दिया है।

Mission 2023: जानकारी के अनुसार एफएसटी को शिकायत मिली थी कि बेमेतरा विधानसभा सीट के ग्राम पिपरभट्ठा के एक सूने मकान में लाखों रुपए साड़ियां और सोन पापड़ी मिठाई डंप की गई है।

Mission 2023: जिसके बाद एफएसटी की टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की। टीम को कमरा में 50 बडी बोरीयों में साड़ी भरी हुई एवं सोनपापडी के 120 बाक्स मिला है। फिलहाल ये साड़ियां किसकी थी ये पता नहीं चल पाया है।

Mission 2023: एफएसटी निगरानी टीम ने कुल 10 हजार नग साड़ी जब्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए एवं 120 बॉक्स मिठाई सोन पापड़ी कीमती 6 लाख रुपए कुल कीमती जुमला रकम 21 लाख रुपए को जप्त कर व्यय लेखा परीक्षण टीम को सुपुर्द कर दिया गया।